Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

दक्षिण अफ्रीका का दौरा पूरा कर यूनान पहुंचे पीएम मोदी, प्रवासी भारतीयों से मुलाकात की

मोदी 40 साल में ग्रीस की यात्रा करने वाले पहले भारतीय पीएम बने

एथेंस, प्रधानमंत्री मोदी आज दक्षिण अफ्रीका का दौरा पूरा कर यूनान पहुंचे। मोदी से यहां द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के उद्देश्य से यूनान के शीर्ष नेतृत्व के साथ बातचीत करेंगे। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका में उन्होंने 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लिया और विश्व के कई नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं ताकि उनके देशों के साथ भारत के संबंधों को और मजबूत बनाया जा सके। मोदी संबंधों को और गहरा करने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री मित्सोताकिस के साथ बातचीत करेंगे। मोदी के यूनान की राष्ट्रपति कैटरीना सकेलारोपोलू से भी मुलाकात करने की उम्मीद है। इधर, एथेंस में प्रवासी भारतीयों ने उनके समर्थन में नारे लगाये।

ग्रीस के एथेंस में भारतीय प्रवासियों ने प्रधानमंत्री मोदी की देश की यात्रा पर उत्साह व खुशी व्यक्त की है। स्टार्टअप ग्रीस संगठन के प्रबंध निदेशक थानोस पाराशोस ने कहा कि पीएम मोदी जैसे नेताओं का होना बहुत जरूरी है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूनान के प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोताकिस के निमंत्रण पर यहां आये हैं। इस दौरान मोदी ने कहा कि मुझे 40 साल बाद यूनान का दौरा करने वाला पहला भारतीय प्रधानमंत्री होने का सम्मान मिला है। वहीं, ग्रीस में प्रधानमंत्री मोदी का औपचारिक स्वागत किया जाएगा। उसके बाद वहां के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के साथ बैठकें करेंगे।

Exit mobile version