22 जनवरी को प्रभु श्री राम जी की नगरी अयोध्या में नव निर्मित राममंदिर में प्रभु रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। जिसकी तैयारियां जोरो शोरो से चल रही है। जिसका सभी देशवासियों को बहुत ही बेसब्री से इंतज़ार है। इस ऐतिहासिक पल को और भी खास बनाने के लिए देश-दुनिया भर से रामभक्त अयोध्या की ओर कूच कर रहे हैं। इसी के साथ आपको बताते चले कि राम मंदिर के उद्घाटन से पहले बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल का भजन बहुत पॉपुलर हो रहा है। जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।
आपको बता दें कि जुबिन नौटियाल और पावल देव की मखमली आवाज से सजा राम भजन ‘मेरे घर राम आये हैं’ लोगों द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है। इसी बीच भगवान श्रीराम की भक्ति में डूबा जुबिन का भजन जबरदस्त पॉपुलर हो रहा है। इस भजन में उनके साथ पायल देव की भी आवाज है और इसके बोल गीतकार मनोज मुंतशिर द्वारा लिखे गए है। इस गीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ऑफिशियल हैंडल से, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी शेयर किया हैऔर इस भजन की प्रशंसा की है।
भगवान श्री राम की प्राण-प्रतिष्ठा के सुअवसर पर अयोध्या के साथ-साथ पूरा देश राममय हो रहा है। राम लला की भक्ति से ओतप्रोत जुबिन नौटियाल जी, पायल देव जी और मनोज मुंतशिर जी का यह स्वागत भजन दिल को छू लेने वाला है…#ShriRamBhajan https://t.co/qg3vIDyeMa
— Narendra Modi (@narendramodi) January 5, 2024
पीएम मोदी ने इस भजन की तारीफ करते हुए पोस्ट में लिखा, ‘भगवान श्री राम की प्राण-प्रतिष्ठा के सुअवसर पर अयोध्या के साथ-साथ पूरा देश राममय हो रहा है। राम लला की भक्ति से ओतप्रोत जुबिन नौटियाल जी, पायल देव जी और मनोज मुंतशिर जी का यह स्वागत भजन दिल को छू लेने वाला है…’. पोस्ट के साथ पीएम के हैंडल से भजन का यूट्यूब लिंक भी शेयर किया गया ताकि और लोग भी इस तक पहुंच सकें।