Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

PM Modi Swearing Ceremony : बांग्लादेश की PM Sheikh Hasina और नेपाल के PM Pushpa Kamal Dahal शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल

नई दिल्ली : बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने पुष्टि की है कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। सूत्रों ने गुरुवार को इसकी पुष्टि की हैं। हसीना और उनके नेपाली समकक्ष दहल दोनों ने पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 18वीं लोकसभा चुनाव में एनडीए के प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी थीं। पीएम मोदी ने दहल उर्फ ​​प्रचंड से फोन पर बात की थी। एक अधिकारी ने आज कहा, कि “बुधवार की फोन पर बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने नेपाल के पीएम को निमंत्रण दिया था।”

वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, कि “बुधवार शाम को दोनों नेताओं के बीच टेलीफोन पर बातचीत के दौरान नेपाल के पीएम को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया। नेपाल के प्रधानमंत्री ने भी उपस्थिति की पुष्टि की। जल्द ही औपचारिक घोषणा की जाएगी।” बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के भाषण लेखक एम. नजरुल इस्लाम ने बताया, कि “प्रधानमंत्री हसीना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से निमंत्रण मिलने के बाद उनके शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए कल ढाका से दिल्ली के लिए रवाना होंगी।” शेख हसीना दोपहर के लिए निर्धारित विशेष उड़ान से ढाका से रवाना होंगी और 9 जून की दोपहर तक राष्ट्रीय राजधानी में रहेंगी।

समारोह के दौरान द्विपक्षीय बैठकों की संभावना के बारे में पूछे जाने पर इस्लाम ने कहा, कि “हालांकि अभी तक ऐसी बैठक की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन नेताओं के साथ जाने वाले प्रतिनिधिमंडल बहुत छोटे होंगे।” शेख हसीना ने हाल ही में बांग्लादेश में राष्ट्रीय चुनावों में जीत हासिल की, जिसके बाद उन्होंने बांग्लादेश और भारत के बीच मजबूत संबंधों पर जोर देते हुए कहा, कि “भारत हमारा परखा हुआ और वफादार पड़ोसी है और भारत और बांग्लादेश के बीच हमारे अच्छे संबंध हैं।” यह यात्रा दोनों पड़ोसी देशों के बीच चल रहे राजनयिक संबंधों और सहयोग को रेखांकित करती है, जो साझेदारी की पहचान रहे आपसी सम्मान और सहयोग को उजागर करती है।

18वीं लोकसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए ने 293 सीटें जीतकर बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया, जबकि विपक्षी दल भारत ने 234 सीटें हासिल कीं। 2024 के लोकसभा चुनाव की मतगणना मंगलवार को हुई। भारत के चुनाव आयोग के अनुसार, भाजपा ने 240 सीटें जीतीं, जो 2019 की 303 सीटों से काफी कम है। दूसरी ओर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने 2019 में 52 के मुकाबले 99 सीटें जीतकर मजबूत वृद्धि दर्ज की।

Exit mobile version