नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राजस्थान में एक के बाद दो रैलियां की। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार के लिए भ्रष्टाचार से ऊपर और कुछ नहीं है, यहां की कांग्रेस सरकार के लिए परिवारवाद ही सबकुछ है।
पीएम मोदी ने कहा कि दलितों के खिलाफ अत्याचार करने वालों को देखकर कांग्रेस आंखों पर पट्टी बांध लेती है। जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और इसके ‘घमंडिया’ साथियों की सोच महिला विरोधी है।
रैली में बोले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने राजस्थान में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि यहां की कांग्रेस सरकार तुष्टिकरण के अलावा कुछ नहीं सोचती। तुष्टिकरण की राजनीति का असर क्या होता है, ये राजस्थान ने बीते 5 वर्षों में झेला है। कांग्रेस ने राजस्थान को दंगों में झोंक दिया। दंगों और आतंकी मानसिकता वालों के हौसले बुलंद हो गए। सौहार्द की इस धरा पर ऐसी-ऐसी घटनाएं हुईं, जिनके बारे में कभी कल्पना भी नहीं की जा सकती।
पीएम मोदी ने कहा कि ‘कांग्रेस और उसके घमंडिया गठबंधन की ये पहली हरकत नहीं है। सनातन को लेकर इन्होंने क्या-क्या कहा है ये पूरे देश ने देखा है। कांग्रेस और उसके साथी सनातन को खत्म करने का ऐलान कर रहे हैं। सनातन को खत्म करने का मतलब है राजस्थान की संस्कृति को खत्म करना, क्या आप ये करने देंगे?’ पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग सनातन को खत्म करने की बात कर रहे हैं उनको सबके सिखाना जरूरी है।
बता दें कि राजस्थान, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ का दूसरा चरण बाकी है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों ताबड़तोड़ रैली कर रहे हैं।