Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

PM Modi 12 अगस्त को सागर में करेंगे संत रविदास मंदिर का भूमिपूजन : CM Shivraj Chouhan

भोपालः मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रसन्नता और आनंद का विषय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 अगस्त को सागर में संत शिरामणि रविदास महाराज के मंदिर निर्माण का भूमिपूजन करेंगे। चौहान ने आज यहां श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में पौधरोपण के बाद मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि संत शिरोमणि रविदास जी अछ्वुत संत थे। भारतीय संस्कृति और जीवन मूल्यों तथा विशेषकर ‘सियाराम मैं सब जग जानी’ के भाव को मानकर संत रविदास ने न केवल भक्ति अपितु सेवा का भी एक नया इतिहास रचा। ‘ऐसा चाहूँ राज मैं जहाँ मिलै सबन को अन्न-छोट बड़ो सब सम बसै, रैदास रहै प्रसन्न’ और ‘मन चंगा तो कठौती में गंगा’, ‘प्रभुजी तुम चंदन हम पानी-जाकी अंग-अंग बास समानी’- प्रभु जी तुम घन बन हम मोरा, जैसे चितवत चंद चकोरा- प्रभु जी तुम दीपक हम बाती-जाकी जोति बरै दिन राती’ जैसे समरसता के अछ्वुत संदेशों और अपने सेवाभाव से संत रविदास जी ने ऐसे भाव का सृजन किया जिससे कई राजा-रानी उनके शिष्य बने।

मुख्यमंत्री ने कहा कि संत रविदास सामाजिक समरसता के अग्रदूत थे। राज्य सरकार सागर में उनका एक भव्य स्मारक बनाने जा रही है। संत रविदास जयंती पर उन्होंने इस आशय की घोषणा की थी, यह घोषणा अब साकार हो रही है। प्रदेश के अलग-अलग पांच स्थानों से आज पांच यात्रएं आरंभ हो रही हैं। गांव की मिट्टी और नदियों का जल एकत्रित करते हुए तथा सामाजिक समरसता का संदेश देते हुए यह यात्रएँ सागर पहुंचेंगी। चौहान ने कहा कि वे सिंगरौली से यात्र प्रारंभ करेंगे। सिंगरौली के साथ-साथ ये यात्रएँ धार, श्योपुर, बालाघाट और नीमच से भी आरंभ हो रही हैं।

Exit mobile version