Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

PM मोदी ने तमिल त्योहार थाईपुसम की दीं शुभकामनाएं

India Energy Week 2025

India Energy Week 2025

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोगों को दक्षिण भारत में मनाए जाने वाले त्योहार थाईपुसम की शुभकामनाएं दीं। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘सभी को आनंदमय थाईपुसम की शुभकामनाएं! भगवान मुरुगन का दिव्य आशीर्वाद शक्ति, समृद्धि और ज्ञान के साथ हमारा मार्गदर्शन करे। इस पवित्र अवसर पर, मैं सभी के लिए खुशी, अच्छे स्वास्थ्य और सफलता की प्रार्थना करता हूं। यह दिन हमारे जीवन में शांति और सकारात्मकता भी लाए! वेट्रिवेल मुरुगनुकु अरोगरा!‘

उल्लेखनीय है कि थाईपुसम त्योहार तमिल समुदाय द्वारा बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। यह त्योहार भगवान मुरुगन (कार्तकिेय) को समर्पित है और तमिल कैलेंडर के थाई महीने की पूर्णमिा को आयोजित किया जाता है। भगवान मुरुगन को शक्ति और साहस का देवता माना जाता है।

मान्यता है कि इसी दिन माता पार्वती ने भगवान मुरुगन को वेल (एक दिव्य भाला) दिया था, जिसके साथ उन्होंने असुरों के राजा सूरापद्मन का वध किया। इस अवसर पर, भक्त भगवान मुरुगन की कृपा और आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए उपवास और कठोर तपस्या करते हैं। भक्त अपने कंधों पर एक खास तरह का लकड़ी या धातु का ढांचा लेकर मंदिरों की ओर चलते हैं।

कुछ भक्त अपनी भक्ति दिखाने के लिए अपने शरीर में कांटे, सुइयां, और हुक डालते हैं। कई लोग मुरुगन के दर्शन के लिए लंबी पैदल यात्राएं करते हैं और भगवान को दूध अर्पित कर उनका आशीर्वाद मांगते हैं।

Exit mobile version