Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखने के बाद पीएम मोदी का पोस्ट, कहा- ‘फिल्म मेकर्स की सराहना करता हूं’

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार शाम को एनडीए सांसदों के साथ फिल्म द साबरमती रिपोर्ट देखी। संसद के बालयोगी ऑडिटोरियम में मूवी की खास स्क्रीनिंग रखी गई थी। फिल्म द साबरमती रिपोर्ट देखने के बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तस्वीरें भी शेयर की। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म के मेकर्स की तारीफ भी की।

पीएम मोदी ने फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग देखने के बाद एक्स पोस्ट में लिखा, द साबरमती रिपोर्ट की स्क्रीनिंग में साथी एनडीए सांसदों के साथ शामिल हुआ। मैं फिल्म के मेकर्स का उनके प्रयासों के लिए सराहना करता हूं।


फिल्म द साबरमती रिपोर्ट देखने गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी समेत कई मंत्री-सांसद और एक्टर्स भी पहुंचे।

इससे पहले भी पीएम मोदी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट की सराहना कर चुके हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था, यह अच्छी बात है कि यह सच्चाई सामने आ रही है और वह भी इस तरह से कि आम लोग इसे देख सकें। एक फेक नैरेटिव ज्यादा दिनों तक चलता नहीं है। आखिरकार तथ्य हमेशा सामने आते हैं।

बता दें कि द साबरमती रिपोर्ट साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की घटना पर आधारित है। यह घटना 27 फरवरी 2002 को हुई थी, जिसमें झुलसकर 59 लोगों की मौत हो गई थी।

फिल्म में अभिनेत्री राशि खन्ना और विक्रांत मैसी पत्रकार की भूमिका में हैं, जो भारत की सबसे विवादास्पद घटनाओं में से एक के पीछे की क्रूर सच्चाई को उजागर करने के लिए एक साथ काम करते हैं।

वहीं, फिल्म में अभिनेत्री रिद्धि डोगरा ने एक अंग्रेजी पत्रकार की भूमिका निभाई है, जो चाहती है कि सच्चाई सामने नहीं आ पाए। बालाजी मोशन पिक्चर्स, विकिर फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत, द साबरमती रिपोर्ट शोभा कपूर, एकता कपूर, अमूल वी. मोहन और अंशुल मोहन द्वारा निर्मित है। यह फिल्म 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

Exit mobile version