140 करोड़ भारतीय…PM मोदी का टीम इंडिया के लिए खास मैसेज

नेशनल डेस्क: ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को ICC world cup 2023 के रविवार को खेले जा रहे फाइनल में मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम खचाखच भरा हुआ है और फैंस का जोश भी हाई है।   All the best Team India! 140 crore Indians are.

नेशनल डेस्क: ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को ICC world cup 2023 के रविवार को खेले जा रहे फाइनल में मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम खचाखच भरा हुआ है और फैंस का जोश भी हाई है।

 

इस महामुकाबले से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय टीम को एक खास मैसेज दिया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के आधिकारिक सोशल मीडिया से की गई पोस्ट पर नरेंद्र मोदी ने लिखा, ‘ऑल द बेस्ट टीम इंडिया, 140 करोड़ भारतीय आपके लिए चीयर कर रहे हैं, आप चमकें और अच्छा खेलें और खेलभावना का सम्मान रखें।’

ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस

नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतने के बाद कहा कि विकेट ड्राई लग रही है और ओस के फैक्टर को देखते हुए उन्होंने बाद में बल्लेबाज़ी का फैसला किया है। हालांकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी कहा है कि वह भी टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी ही करते इसलिए दोनों टीमों को जो चाहिए था वह मिल गया।

 

ICC वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया ने अपना पहला मुकाबला भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही खेला था, जिसे भारत ने छह विकेट से अपने नाम किया था। विराट कोहली और केएल राहुल ने मिलकर टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाई थी। वह मैच चेन्नई में खेला गया था।

 

अहमदाबाद पिच की बात करें तो ऐसा कहा जा रहा है कि पिच काफी ड्राइ है और ऐसे में गेंदबाजों को पिच से मदद मिल सकती है। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को हराया था, वहीं ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल का टिकट पक्का किया था।

- विज्ञापन -

Latest News