आरामबाग: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेल, बंदरगाह, तेल पाइपलाइन, एलपीजी आपूर्ति और अपशिष्ट जल उपचार जैसे क्षेत्रों से संबंधित कई विकास परियोजनाओं का अनावरण करने के लिए शुक्रवार को यहां पहुंचे। मोदी लगभग 2,790 करोड़ रुपये की लागत से विकसित इंडियन ऑयल की 518 किलोमीटर लंबी हल्दिया-बरौनी कच्चे तेल पाइपलाइन का उद्घाटन करेंगे। यह पाइपलाइन बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल से होकर गुजरती है और बरौनी रिफाइनरी, बोंगाईगांव रिफाइनरी और गुवाहाटी रिफाइनरी को सुरक्षित, किफायती और पर्यावरण-अनुकूल तरीके से कच्चे तेल की आपूर्ति करेगी।
प्रधानमंत्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंदरगाह, कोलकाता के बुनियादी ढांचे के विकास के लिए लगभग 1000 करोड़ रुपये की लागत वाली कुछ परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और कुछ राष्ट्र को समर्पित करेंगे। जिन परियोजनाओं की आधारशिला रखी जायेगी, उनमें कोलकाता डॉक सिस्टम के बर्थ नंबर आठ एनएसडी का पुनर्निर्माण तथा बर्थ नंबर सात और आठ एनएसडी का मशीनीकरण शामिल है। वह हल्दिया डॉक कॉम्प्लेक्स और श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंदरगाह के तेल घाटों पर अग्निशमन प्रणाली के संवर्द्धन की परियोजना भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
नव स्थापित अग्निशमन सुविधा एक अत्याधुनिक पूरी तरह से स्वचालित सेटअप है जो अत्याधुनिक गैस एवं अग्नि सेंसर से लैस है। यह तत्काल खतरे का पता लगाने में सक्षम है। मोदी 40 टन की लिफ्टिंग क्षमता के साथ हल्दिया डॉक कॉम्प्लेक्स की तीसरी रेल माउंटेड क्वे क्रेन (आरएमक्यूसी) को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंदरगाह में ये नई परियोजनाएं तेजी से और सुरक्षित कार्गो हैंडलिंग एवं निकासी में मदद करके बंदरगाह की उत्पादकता को काफी हद तक बढ़ावा देंगी।