Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

PM सुरक्षा चूक मामला : आरोपियों के खिलाफ जोड़ी गई हत्या के प्रयास की धारा

जांलधर: 3 साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिरोजपुर दौरे के दौरान हुई सुरक्षा चूक मामले में अब पुलिस ने नया एक्शन लिया है। मामले में आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास की नई धारा जोड़ी गई है। पुलिस के नए एक्शन को लेकर किसान नेताओं में नाराजगी है। खनौरी में किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने ऐलान किया है कि यदि किसी भी किसान को पुलिस ने गिरफ्तार करने का प्रयास किया तो वे इसका जबरदस्त विरोध करेंगे। 5 जनवरी 2022 को फिरोजपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला बीच सड़क पर रोक दिया गया था। हुसैनीवाला बार्डर से 30 किलोमीटर दूर बीच रास्ते में प्रदर्शनकारियों की वजह से पीएम का काफिला तकरीबन 20 मिनट असुरक्षित क्षेत्र में रुका रहा था।

फिरोजपुर के गांव प्यारे आना के पुल पर कुछेक शरारती तत्वों ने प्रधानमंत्री का काफिला रोक दिया था और उन्हें पीजीआई सैटेलाइट सैंटर का नींव पत्थर नहीं रखने दिया गया था। पीएम का काफिला रोकना एक गंभीर मामला था। इसके बाद पीएम रैली स्थल पर आए बिना वहीं से बठिंडा एयरपोर्ट लौट गए थे। उस समय पुलिस ने रास्ता अवरुद्ध करने की धाराओं के अधीन मामला दर्ज किया था, लेकिन 3 साल की जांच के बाद अब पुलिस ने किसान भारतीय किसान यूनियन (क्रांतिकारी) के प्रदेशाध्यक्ष बलदेव सिंह जीरा सहित 25 किसानों के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा 307 के अधीन मामला दर्ज कर किया है।

Exit mobile version