Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

PM MODI ने बांटे 65 लाख से ज्यादा संपत्ति कार्ड, लोगों को मिला स्वामित्व योजना का लाभ

Z-Morh Tunnel

Z-Morh Tunnel

PM Swamitva Yojna : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दोपहर लगभग 12:30 बजे स्वामित्व योजना के तहत संपत्ति मालिकों को लाखों संपत्ति कार्ड वितरित किया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पीएम मोदी 10 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 230 से ज्यादा जिलों के 50 हजार से अधिक गांवों में संपत्ति मालिकों को स्वामित्व योजना के तहत 65 लाख से ज्यादा संपत्ति कार्ड वितरित किया है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा था, ‘स्वामित्व योजना के तहत देशभर के ग्रामीण इलाकों के मेरे भाई-बहनों को उनकी जमीन का मालिकाना हक मिले, इसके लिए हम प्रतिबद्ध हैं। इसी दिशा में शनिवार दोपहर लगभग 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संपत्ति मालिकों को लाखों संपत्ति कार्ड सौंपने का सौभाग्य मिलेगा।‘

पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वामित्व योजना की शुरुआत गांवों में बसे हुए क्षेत्रों में घरों के मालिक परिवारों को सर्वेक्षण से संबंधित ड्रोन तकनीक के माध्यम से अधिकारों का रिकॉर्ड प्रदान करके ग्रामीण भारत की आर्थकि प्रगति को आगे बढ़ाने की दृष्टि से की थी।

स्वामित्व योजना संपत्तियों के मुद्रीकरण एवं बैंक ऋण के माध्यम से संस्थागत ऋण को संभव बनाने; संपत्ति संबंधी विवादों को कम करने, ग्रामीण क्षेत्रों में संपत्तियों व संपत्ति टैक्स के बेहतर आकलन की सुविधा प्रदान करने और ग्राम-स्तर की व्यापक योजना के निर्माण में भी मदद करती है।

कुल 3.17 लाख से अधिक गांवों में ड्रोन सर्वेक्षण पूरा हो चुका है, जिसमें लक्षित गांवों का 92 प्रतिशत हिस्सा शामिल है। अब तक 1.53 लाख से अधिक गांवों के लिए लगभग 2.25 करोड़ संपत्ति कार्ड तैयार किए जा चुके हैं। इस योजना ने पुडुचेरी, अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह, त्रिपुरा, गोवा, उत्तराखंड और हरियाणा में पूर्ण संतृप्ति हासिल कर ली है। मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ-साथ कई केंद्र शासित प्रदेशों में भी ड्रोन सर्वेक्षण पूरा हो चुका है।

Exit mobile version