Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

प्रधानमंत्री का 15-17 सितंबर को झारखंड, गुजरात और ओडिशा का दौरा

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15-17 सितंबर को झारखंड, गुजरात और ओडिशा का दौरा करेंगे और 12,500 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 15 सितंबर को प्रधानमंत्री झारखंड की यात्रा करेंगे और सुबह करीब 10 बजे वह झारखंड के टाटानगर रेलवे जंक्शन पर टाटानगर-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को प्रत्यक्ष एवं पांच अन्य ट्रेनों को वर्चुअल रूप से हरी झंडी दिखाएंगे। सुबह लगभग 10:30 बजे, वह 660 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और राष्ट्र को समर्पित करेंगे। टाटानगर, झारखंड में 20 हजार प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र भी वितरित किए जाएंगे।

16 सितंबर को सुबह करीब 09:45 बजे प्रधानमंत्री गांधीनगर में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे। इसके बाद सुबह करीब 10:30 बजे वह महात्मा मंदिर, गांधीनगर, गुजरात में चौथे ग्लोबल रिन्यूएबल एनर्जी इन्वेस्टर्स मीट एंड एक्सपो (री-इन्वेस्ट) का उद्घाटन करेंगे। दोपहर करीब 1:45 बजे प्रधानमंत्री अहमदाबाद मेट्रो रेल परियोजना का उद्घाटन करेंगे और सेक्शन 1 मेट्रो स्टेशन से गिफ्ट सिटी मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो की सवारी करेंगे। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे वह अहमदाबाद में 8 हजार करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

Exit mobile version