Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

रायबरेली में पुलिस ने किया हिस्ट्रीशीटर गौ तस्करों को गिरफ्तार

रायबरेली : उत्तर प्रदेश के रायबरेली के बछरांवा इलाके में पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल हुए दो शातिर हिस्ट्रीशीटर गौ तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि उनके अन्य दो साथी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहे। मुठभेड़ में घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि बछरांवा इलाके के अधौरा बॉर्डर के पास पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर और पुराने हिस्ट्रीशीटर गौ तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। यह लोग काफी समय से वांछित थे और पुलिस को लगातार चकमा दे रहे थे, लेकिन उनके अन्य दो साथी पुलिस की आंखों में धूल झौंक कर फरार होने में कामयाब रहे।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए मोहम्मद इमरान (22) पुत्र इबरार और सलीम (42) पुत्र हनीफ दोनो रायबरेली के रहनेवाले है और पुराने गोकशी के आरोपी है। इमरान के ऊपर 11 आपराधिक मामले है, जबकि सलीम के ऊपर तीन आपराधिक मामले अदालतों में चल रहे है। इन लोगो के बारे में पुलिस का कहना है कि यह लोग गांव देहात के भीतरी इलाकों में जा कर छुट्टा गोवंशों की गोकशी करते करते थे।

मुखबिर की पुख्ता सूचना पर पुलिस ने इन शातिर बदमाशों का घेराव किया। अपने को घिरता देख शातिर हिस्ट्रीशीटरों ने पुलिस पर गोली चलानी शुरु कर दी। पुलिस की ओर से जवाबी कार्रवाई की गयी और मुठभेड़ शुरु हो गई। कोतवाल बछरांवा नारायण कुशवाहा और दरोगा कपिल मलिक की गोली दोनों गोकशों के पैरों में लगी जिससे दोनों घायल हो गए। इसी बीच मौका देखकर उनके लखनऊ के रहनेवाले साथी इमरान पुत्र जफर और हिलाल पुत्र तौकीर हौंडा कार से पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहे। दोनों गिरफ्तार आरोपियों के पास से अवैध हथियार बरामद हुए है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और कानूनी कार्यवाही शुरु कर दी है।

Exit mobile version