Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

जैसलमेर में खुद को आरएएस अधिकारी बताने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया

Allu Arjun house vandalised Arrested

Allu Arjun house vandalised Arrested

जैसलमेर। जैसलमेर में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है जो खुद को राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) अधिकारी बता रहा था। पुलिस ने उसे संदेह होने पर उस समय पकड़ लिया जब वह एक पुलिसकर्मी से उलझ रहा था। जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने मंगलवार को बताया कि गिरफ्तार युवक हरजीत सिंह सोमवार रात को सोनार किले के पास ‘मल्टी कलर लाइट’ लगी कार में था। उन्होंने बताया कि युवक खुद को राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) अधिकारी बताकर पुलिसकर्मी से उलझ रहा था। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवक को जब पहचानपत्र दिखाने के लिए कहा तब उसने आरएएस का एक फर्जी पहचानपत्र दिखाया।

उन्होंने बताया कि शक होने पर युवक को गाड़ी समेत कोतवाली थाने लाकर पड़ताल की गई। चौधरी ने बताया कि युवक के पास से सभी कागज फर्जी पाए गए। उन्होंने बताया कि युवक के पास राजस्थान सरकार की मोटर गैराज विभाग की लाल पट्टी लगी कार भी मिली है, जिस पर उसने ‘मल्टी कलर लाइट’ (लालबत्ती) लगा रखी थी, जो केवल सरकारी अधिकारी या पुलिस, इमरजेंसी सेवा वाले ही लगा सकते हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी युवक ने स्वीकार किया है कि उसने फर्जी पहचानपत्र बनाया है और कार पर लगी ‘मल्टी कलर लाइट’ भी फर्जी फर्जी है। उन्होंने कहा कि युवक से आगे पूछताछ की जा रही है।

Exit mobile version