पटना: बिहार में दिसंबर माह में अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण से संबंधित संयुक्त कार्रवाई में 3611 जगहों पर छापेमारी कर 892.61 लाख रुपये की वसूली की गयी है।
खान एवं भूतत्व विभाग सूत्रों ने गुरूवार को यहां बताया कि एक दिसंबर से 31 दिसंबर 2024 तक राज्यांतर्गत सभी जिला के खनन कार्यालय की ओर से अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण पर प्रभावी रोकथाम के लिये की गई संयुक्त कार्रवाई में 3611 जगहों पर छापेमारी कर कुल 892.61 लाख रुपये की वसूली की गई। जिलों में सर्वाधिक वसूली सारण में की गई जहां 110.55 लाख वसूले गए।