Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

मध्यप्रदेश में पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह का किया खुलासा, तीन करोड़ के वाहन वं दो गैंग के सदस्यों को किया गिरफ्तार

मध्यप्रदेश की नयागांव चौकी पुलिस ने अवैध रूप से चोरी और फाइनेंस के वाहनों पर नंबर लगाकर तथा फर्जी दस्तावेज तैयार कर लोगों को सही वाहन बताकर विक्रय कर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले दो अंतरराज्यीय आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही लगभग तीन करोड़ के टाटा सिग्ना और अशोक लीलैंड के आठ चेचिस जब्त करने में सफलता प्राप्त की है।

बता दें कि चोरी और फाइनेंस के वाहनों के फर्जी दस्तावेज तैयार कर लोगों को सही वाहन बताकर विक्रय कर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले लोगों की धरपकड़ व रोकथाम के लिए चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत 18 सितंबर को मुखबिर सूचना पर नयागांव चौकी प्रभारी रामपाल सिंह राठौर ने टीम के साथ सीसीआई फैक्ट्री चौराहा हाइवे फोरलेन रोड नयागांव पर घेराबंदी कर चालक मोहम्मद शाकिर उर्फ चिनु पिता मोहम्मद नासिर मेव उम्र 28 साल निवासी विस्तार योजना कालोनी निम्बाहेडा जिला चित्तौड़गढ़ राजस्थान को गिरफ्तार किया है। साथ ही इसके कब्जे से टाटा सिग्ना 5523 बीएस-04 बिना रजिस्ट्रेशन नंबर को जब्त किया। पूछताछ में आरोपी ने अपने अन्य साथियों साजीद, बबलू और रिजवान की सहायता से चोरी करना स्वीकार किया है।

 

Exit mobile version