Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

भगदड़ से नहीं, हार्ट अटैक से हुयी थी पुलिस अधिकारी की मृत्यु: प्रयागराज पुलिस

Police Officer Died in Mahakumbh

Police Officer Died in Mahakumbh

Police Officer Died in Mahakumbh : मौनी अमावस्या के मौके पर महाकुंभ में मची भगदड़ में एक पुलिस अधिकारी की मृत्यु होने की सूचना का खंडन बुधवार को प्रयागराज पुलिस ने किया है। पुलिस ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिये कहा कि कुछ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर यह भ्रामक कथन प्रचारित किया जा रहा है कि कुंभ मेला क्षेत्र में भगदड़ के कारण घायल होने से उपनिरीक्षक अंजनी कुमार राय की मृत्यु हो गई थी। इस संदर्भ में अवगत कराना है कि राय की ड्यूटी भीड़ के दबाव वाले स्थान पर नहीं थी।

उन्होने कहा 30 जनवरी को ड्यूटी के दौरान इनकी अचानक तबीयत खराब होने पर इन्हें इलाज हेतु अस्पताल लाया गया था, जहां चिकित्सकों द्वारा इन्हें मृत घोषित कर दिया गया। राय की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार इनकी मृत्यु हार्ट अटैक के कारण होना पाया गया। इसलिये भगदड़ में घायल होने के कारण इनकी मृत्यु होने सम्बन्धी कथन पूर्णतया असत्य है। उप निरीक्षक श्री अंजनी कुमार राय के दु:खद निधन से समस्त उप्र पुलिस परिवार मर्माहत है।

दिवंगत को सद्गति व उनके परिजनों/प्रियजनों के संबल हेतु हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं।’’ गौरतलब है कि मौनी अमावस्या स्नान पर्व पर संगम नोज के पास मची भगदड़ में 30 श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गयी थी जबकि 60 अन्य घायल हो गये थे।

 

 

Exit mobile version