Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

लुधियाना रेलवे स्टेशन से अपहृत तीन माह के बच्चे को पुलिस ने किया बरामद

लुधियाना : पुलिस ने लुधियाना रेलवे स्टेशन से अपहृत 3 माह के बच्चे (आर्यन) को करीब 19 घंटे में बरामद कर लिया है और आरोपी पति-पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने बुधवार देर रात लुधियाना रेलवे स्टेशन पर सो रहे पति-पत्नी से बच्चा चुरा लिया था। पीड़ित परिवार बिहार के सीवान का रहने वाला था और मलेरकोटला जा रहा था। लेकिन रात अधिक हो जाने के कारण उन्होंने लुधियाना रेलवे स्टेशन पर ही आराम किया। इसी बीच उन्हें नींद आ गई और आरोपी ने मौके का फायदा उठाकर बच्चे का अपहरण कर लिया।

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए जीआरपी एसपी बलराम राणा ने कहा कि यह उनके लिए एक चुनौती की तरह था. जीआरपी और आरपीएफ में टीमें गठित की गईं। उन्होंने अलग-अलग जिलों में अपनी टीमें भेजीं। जिला पुलिस के साथ-साथ स्थानीय ऑटो चालकों, बस संचालकों आदि की भी मदद ली गयी. आखिरकार रात करीब 3 बजे आरोपियों को कपूरथला से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के अपने दो बच्चे भी हैं. इसके अलावा वे लगातार बयान भी बदल रहे हैं. पुलिस इन्हें रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ करेगी। वहीं, पीड़ित परिवार अपने बच्चे को वापस पाकर काफी खुश है और पुलिस को धन्यवाद दे रहा है. उन्होंने कहा कि यह उनका पहला बच्चा है।

 

Exit mobile version