Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

जम्मू-कश्मीर के सांबा में एक वर्ष से अधिक समय से गैरहाजिर पुलिसकर्मी बर्खास्त

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में एक साल से अधिक समय से ड्यूटी से गैरहाजिर एक पुलिसकर्मी की बुधवार को सेवा समाप्त कर दी गई। सांबा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेनाम तोश ने इस संबंध में आदेश जारी किये। अधिकारियों ने बताया कि सेलेक्शन ग्रेड कांस्टेबल (एसजीसीटी) अमर सिंह 23 दिसंबर, 2021 को जिला पुलिस लाइन (डीपीएल) में संवेदनशील सुरक्षा तैनाती छोड़ कर पिछले एक साल दो महीने से अनधिकृत रूप से ड्यूटी से अनुपस्थित थे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सिंह को जारी नोटिस का जवाब नहीं मिलने पर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की थी। सिंह को अधिकारियों ने कई वायरलेस सिग्नल, दो उपस्थिति नोटिस और इसके बाद अंतिम कारण बताओ नोटिस जारी किया था। इसके बावजूद वह लगातार 14 महीनों तक ड्यूटी पर नहीं लौटे।

उन्होंने बताया कि यह कारण बताओ नोटिस अंग्रेजी और हिंदी दैनिकों में भी प्रकाशित कराया गया था । वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि निलंबित अधिकारी अमर सिंह को कार्य पर लौटने के लिये पर्याप्त समय दिया गया, लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि पुलिस विभाग की सेवा में उनकी कोई रुचि नहीं है, इसलिए उन्हें नियमों के तहत सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है ।

Exit mobile version