Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

दिल्ली में ठंड से हुई मौतों पर सियासत, BJP अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा बोले-ये मौत नहीं हत्या

नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी है। इस मौसम में रात में घरों में रहने वाले भी कसमसा जाते हैं, तो खुले में रहने वालों पर क्या बीतती होगी! इस कड़ाके की ठंड की सबसे ज्यादा मार बेघरों पर पड़ती है। दिल्ली में ठंड बेघरों के लिए आफत बन गई है, जहां पिछले तीस दिनों में 203 बेघरों की मौत हो चुकी है। सब से ज्यादा मौतें उत्तरी दिल्ली में हुई है। अब ठंड से हुई मौतों को लेकर सियासत शुरू हो गई है।

दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का कहना है कि बेघरों की ठंड से हुई मौत ये मौत नहीं है। बल्कि ये उनकी हत्या है और इसके लिए दिल्ली सरकार जिम्मेदार हैं। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि दिल्ली अर्बन शेल्टर इम्प्रूवमेंट बोर्ड हर साल 15 नवंबर से विंटर एक्शन प्लान शुरू कर देता है, जो15 मार्च तक चलता है। लेकिन इस बार 15 दिसम्बर हो गया है। लेकिन अभी तक सरकार ने विंटर एक्शन प्लान शुरू नहीं हुआ है।

Exit mobile version