जयपुर। राजस्थान सरकार ने अपने प्रशासनिक ढांचे में बहुप्रतीक्षित फेरबदल की शुरुआत भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 108 अधिकारियों के फेरबदल की है। वहीं, इस ट्रांसफर सूची में जिन अफसरों का तबादला हुआ है, उनमें 2016 बैच की UPSC टॉपर टीना डाबी भी शामिल हैं। जहां, तबादला सूची के अनुसार टीन डाबी को बाड़मेर जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अब वह बाड़मेर जिले की कलेक्टर के तौर पर काम करेंगी। यहां पोस्टिंग होने से पहले टीना डाबी ईजीएस यानी रोजगार गारंटी योजना विभाग में कमिश्नर के तौर पर काम कर रही थीं। टीना के साथ ही उनके पति और IAS अधिकारी प्रदीप गवांडे को जालोर का कलेक्टर बनाया गया है। इससे पहले वह बीकानेर में तैनात थे।
आपको बता दें, वर्तमान में टीना जयपुर में रोजगार गारंटी योजना विभाग में कमिश्नर के पद पर नियुक्त थीं। जयपुर से पहले टीना को जैसलमेर की कलेक्टर बना गया था। इस बीच टीना मेटरनिटी लीव पर चली गई थी। लीव से वापस आने के बाद उनका तबादला ईजीएस राजस्थान जयपुर के पद पर कर दिया गया था।