Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

ट्रेन में कुली ने महिला से किया बलात्कार! आरोपी गिरफ्तार

Porter Raped Woman in Train

Porter Raped Woman in Train

Porter Raped Woman in Train : मुंबई के बांद्रा टर्मिनस पर लंबी दूरी की ट्रेन में एक महिला के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप में एक कुली को गिरफ्तार किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि ‘अधेड़ उम्र’ की महिला और उसका बेटा ट्रेन से बांद्रा टर्मिनस पहुंचे। ट्रेन से उतरने के बाद वह दूसरी ट्रेन में चढ़ गई जो प्लेटफॉर्म के दूसरी तरफ खड़ी थी।

राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के अधिकारी ने बताया कि उस समय दूसरी ट्रेन में कोई यात्री नहीं था। अधिकारी ने प्राथमिकी का हवाला देते हुए बताया कि दूसरी ट्रेन में एक कुली मौजूद था और उसने कथित तौर पर महिला से बलात्कार किया।

महिला का यौन उत्पीड़न करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। इसके बाद महिला ने बांद्रा जीआरपी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। अधिकारी ने बताया कि रेलवे पुलिस ने कुली का पता लगाने के लिए कई निगरानी कैमरों की फुटेज खंगाली और उसे गिरफ्तार कर लिया। अधिकारी ने बताया कि आरोपी कुली पर मामला दर्ज किया गया है।

Exit mobile version