Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Pran Pratistha: प्रवेश पास पर बने QR code स्कैन होने के बाद ही मंदिर परिसर में मिलेगा प्रवेश

अयोध्या। प्रभु श्री राम के 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा में प्रवेश पास पर बने QR code स्कैन होने के बाद मंदिर परिसर में तभी ही प्रवेश मिलेगा। यदि प्रवेश पास पर बने QR code स्कैन नहीं होते हैं तो आपको प्रवेश नहीं मिलेंगे। अब 22 जनवरी को पीएम मोदी और सीएम योगी की मौजूदगी में विभिन्न अनुस्थानों के बीच प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न कराया जाएगा। एक पुरोहित ने बताया कि प्रतिमा को 21 जनवरी तक जीवनदायी तत्वों से सुवासित कराया जाएगा, जिसका क्रम गुरुवार से शुरू हो गया। गर्भगृह में भगवान चल के साथ अचल स्वरूप में भी विराजमान होंगे। दोनों प्रतिमाएं बुधवार को ही परिसर में पहुंच चुकी थीं।

भगवान श्री रामलला सरकार के प्राण प्रतिष्ठा उत्सव में प्रवेश केवल श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र द्वारा जारी की गई प्रवेशिका के माध्यम ही संभव है। केवल निमंत्रण पत्र से आगंतुकों को प्रवेश सुनिश्चित नहीं हो पाएगा। प्रवेशिका पर बने QR code के मिलान के पश्चात ही परिसर के प्रवेश संभव हो पाएगा।

Exit mobile version