Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पटना के गांधी मैदान में प्रदर्शनकारी छात्रों के बीच पहुंचे प्रशांत किशोर

पटना। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर रविवार को बीपीएससी अभ्यर्थियों के लिए गांधी मैदान में बुलाए गए छात्र संसद में पहुंचे। हालांकि इस छात्र संसद के लिए जिला प्रशासन ने अनुमति नहीं दी थी। प्रशांत किशोर गांधी मैदान में प्रदर्शनकारी छात्रों के बीच पहुंचे और उन्होंने छात्रों से ‘बंटकर नहीं बल्कि एक साथ आने‘ का आह्नान किया है। दरअसल, रविवार सुबह बड़ी संख्या में बीपीएससी परीक्षा के अभ्यर्थी पटना के गांधी मैदान पहुंच गए हैं। अभ्यर्थी जिला प्रशासन की मनाही के बाद भी छात्र संसद के लिए यहां पहुंचे हैं। वे गांधी प्रतिमा के नीचे बैठकर जमकर नारेबाजी कर रहे हैं।

गांधी मैदान पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है। दूसरी ओर प्रशांत किशोर भी गांधी मैदान पहुंच गए हैं। इस दौरान आवास से निकलने के पहले प्रशांत किशोर ने कहा, ‘हम लोग प्रदर्शन के लिए नहीं जा रहे, वहां बैठे छात्रों से मिलने जा रहे हैं। इसमें किसी की अनुमति की जरूरत नहीं है। गांधी मैदान में प्रतिदिन हजार, दो हजार लोग जाते हैं। यह कोई कार्यक्रम तो नहीं है, जिसके लिए सरकार की अनुमति लेनी पड़े। हमने सरकार को कल (शनिवार को) जानकारी दे दी थी।‘

जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर शनिवार को गर्दनीबाग स्थित धरना स्थल पर भी पहुंचे थे और रविवार को गांधी मैदान में छात्र संसद की घोषणा की थी। जिला प्रशासन ने हालांकि विभिन्न कारणों का हवाला देते हुए छात्र संसद की अनुमति नहीं दी थी।

उल्लेखनीय है कि बीपीएससी 70वीं परीक्षा का पीटी रद्द करने की मांग को लेकर सैकड़ों अभ्यर्थी पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पर पिछले 12 दिन से धरना दे रहे हैं।

Exit mobile version