देहरादून/रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग जिले में स्थित श्री केदारनाथ धाम की आगामी ग्रीष्मकालीन यात्र को श्रेष्ठतम बनाने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। जिला अधिकारी सौरभ गहरवार ने धाम में दर्शन करने आने वाले तीर्थ यात्रियों को स्वच्छ-साफ वातावरण उपलब्ध कराने के लिए यात्र मार्ग के मुख्य पड़ाव गुप्तकाशी में रविवार को विशेष स्वच्छता अभियान शुरू कराया। क्षेत्रीय उप जिलाधिकारी, ऊखीमठ अनिल शुक्ला के नेतृत्व में जिला पंचायत एवं नगर पंचायत के पर्यावरण मित्रों द्वारा स्वच्छता कार्य किया गया। शुक्ला ने बताया कि यात्र मार्ग में जिला पंचायत एवं नगर पंचायत द्वारा अपने- अपने क्षेत्रों में निरंतर स्वच्छता अभियान जारी रहेंगे, ताकि आगामी यात्र में श्रद्धालुओं को स्वच्छ वातावरण उपलब्ध हो सके। इस अभियान में कनिष्ट अभियंता, जतिन राणा, अवर अभियंता, रवींद्र सिंह, शिव चरण सहित जिला पंचायत एवं नगर पंचायत के पर्यावरण मित्र शामिल रहे।