Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

राष्ट्रपति Droupadi Murmu ने Rajasthan में बस दुर्घटना में Gujarat के 11 यात्रियों की मौत पर जताया दुख

नई दिल्लीः राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राजस्थान के भरतपुर जिले में एक बस दुर्घटना में गुजरात के 11 यात्रियों की मौत पर बुधवार को गहरा दुख प्रकट किया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की हैं। राष्ट्रपति भवन ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हवाले से सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, ‘‘गुजरात से उत्तर प्रदेश जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस के राजस्थान के भरतपुर जिले में दुर्घटनाग्रस्त होने और अनेक यात्रियों की मृत्यु के समाचार से मुझे गहरा दुख पहुंचा है।’’

राष्ट्रपति ने कहा, कि ‘ शोक-संतप्त परिवारों के प्रति मैं संवेदना व्यक्त करती हूं और घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूँ।’’ राजस्थान के भरतपुर जिले में एक ट्रेलर ट्रक (भारी सामान ढोने वाला ट्रक) ने बुधवार तड़के एक बस को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे उसमें सवार गुजरात के 11 यात्रियों की मौत हो गई और कम से कम 15 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

हादसे में जानमाल के नुकसान पर दुख जताते हुए और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

Exit mobile version