Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

20 से 22 नवंबर तक ओडिशा और आंध्र प्रदेश के दौरे पर रहेंगी राष्ट्रपति मुर्मू

राष्ट्रपति सचिवालय के निर्देशानुसार 20 नवंबर को राष्ट्रपति बारीपदा में अखिल भारतीय संताली लेखक संघ के 36वें वार्षिक सम्मेलन और साहित्यिक महोत्सव के उद्घाटन सत्र में भाग लेंगी. उसी दिन वह कुलियाना में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय का भी उद्घाटन करेंगी।

अगले दिन 21 नवंबर को राष्ट्रपति पहाड़पुर गांव में कौशल प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन करेंगी. इसके बाद वे बादामपहाड़ रेलवे स्टेशन का दौरा करेंगी जहां से वह तीन नई ट्रेनों (बादामपहाड़-टाटानगर मेमू, बादामपहाड़-राउरकेला साप्ताहिक एक्सप्रेस और बादामपहाड़-शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस) को हरी झंडी दिखाएंगी. इसके अलावा नए रायरंगपुर डाक मंडल का उद्घाटन करेंगी, रायरंगपुर डाक मंडल का स्मारक कवर जारी करेंगी और बादामपहाड़ रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगी।

वे बादामपहाड़-शालीमार एक्सप्रेस से बादामपहाड़ से रायरंगपुर तक यात्रा करेंगी. उसी शाम राष्ट्रपति वीर सुरेंद्र साई प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, बुर्ला के 15वें वार्षिक दीक्षांत समारोह में भाग लेंगी. राष्ट्रपति बुधवार , 22 नवंबर को ब्रह्माकुमारीज, संबलपुर द्वारा आयोजित ‘राष्ट्रीय शिक्षा अभियान नए भारत के लिए नई शिक्षा’ का शुभारंभ करेंगी. बाद में राष्ट्रपति पुट्टपर्थी का दौरा करेंगी जहां वे सत्य साईं इंस्टीट्यूट ऑफ हायर लर्निंग के 42वें दीक्षांत समारोह में भाग लेंगी।

Exit mobile version