Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

राष्ट्रपति Trump ने PM Modi को अगले हफ्ते व्हाइट हाउस आने का दिया न्योता

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अगले हफ्ते व्हाइट हाउस आने का न्योता दिया है। व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने बुधवार को इसकी पुष्टि की। जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी पेरिस में एआई पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन की सह अध्यक्षता करने के बाद 12 और 13 फरवरी को दो दिन की यात्रा पर वाशिंगटन जाने वाले हैं। उन्हें व्हाइट हाउस आने का न्योता दोनों शीर्ष नेताओं के बीच फोन पर हुई बातचीत के कुछ दिनों के बाद ही दिया गया है। बता दें कि, पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के बीच 27 जनवरी को फोन पर बात हुई थी।

Exit mobile version