Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर करें श्रमदानः PM मोदी, नासिक में किया रोड शो, इसके बाद रामकुंड, कालाराम मंदिर में की पूजा अर्चना

**EDS: VIDEO GRAB VIA PMO WEBSITE** Nashik: Prime Minister Narendra Modi speaks during the inauguration of the 27th National Youth Festival, in Nashik, Friday, Jan. 12, 2024. (PTI Photo)(PTI01_12_2024_000056B)

मुंबई/नासिक। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र के नासिक में शुक्रवार को एक रोड शो किया और रामकुंड तथा श्री कालाराम मंदिर में पूजा अर्चना भी की। पीएम मोदी का यहां राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घघाटन करने का भी कार्यक्रम है। प्रधानमंत्री का रोड शो होटल मिर्ची चौक से शुरू हुआ। उनके साथ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस एवं अजित पवार तथा भारतीय जनता पार्टी के कई नेता मौजूद थे। हजारों लोग प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए रोड शो वाले मार्गों पर मौजूद थे। इस दौरान अनेक कलाकारों और आदिवासियों ने प्रस्तुतियां दी। विशेष समूहों जैसे ‘नासिक ढोल’ ने भी कार्यक्रम पेश किया।

पीएम मोदी ने राष्ट्रीय युवा महोत्सव का किया उद्घाटन। इसके साथ ही लोगों को संबोधित करते हुए कहा महाराष्ट्र वीरभूमि, तपोभूमि। इसके बाद कहा कि सभी मंदिरों में चलाएं स्वच्छता अभियान और प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर करें श्रमदान। हमें दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनना है।


लगभग 35 मिनट लंबा रोड शो दो किलोमीटर से अधिक दूरी तय करने के बाद संत जनार्दन स्वामी महाराज चौक पर समाप्त हुआ। रोड शो के बाद मोदी गोदावरी नदी के तट पर स्थित रामकुंड पहुंचे, जहां उन्हें नासिक पुरोहित संघ के अध्यक्ष सतीश शुक्ला ने पारंपरिक ‘पगड़ी’ भेंट की। प्रधानमंत्री ने वहां जल पूजन और आरती की। उन्होंने अखिल भारतीय स्वामी समर्थ गुरुकुल पीठ के प्रमुख अन्नासाहेब मोरे, नासिक स्थित कैलास मठ के स्वामी संविदानंद सरस्वती और भाजपा के आध्यात्मिक प्रकोष्ठ के तुषार भोसले से भी मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने भगवान राम के प्रख्यात मंदिर कालाराम मंदिर में पूजा अर्चना की। यह मंदिर दो मार्च 1930 को बी आर आंबेडकर द्वारा मंदिर में दलितों के प्रवेश की मांग को लेकर शुरू किए गए विरोध प्रदर्शन के लिए भी जाना जाता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज महाराष्ट्र के नासिक में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करेंगे और फिर प्रदेश में 30,500 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे।

नासिक में एक रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्रियों देवेंद्र फड़णवीस और अजीत पवार के साथ।

युवा महोत्सव का उद्घाटन… महाराष्ट्र में परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज महाराष्ट्र के नासिक में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करेंगे और फिर प्रदेश में 30,500 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि शहरी परिवहन अवसंरचना और संपर्क को मजबूत करके लोगों के आवागमन की सुगमता को बढ़ावा देने के अपने दृष्टिकोण के अनुरूप मोदी मुंबई ट्रांस-हार्बर लिंक (एमटीएचएल) का उद्घाटन करेंगे, जिसे अब ‘अटल बिहारी वाजपेयी सेवरी-न्हावा शेवा अटल सेतु’ नाम दिया गया है। 17,840 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से इसका निर्माण किया गया है। मोदी ने दिसंबर, 2016 में इस पुल की आधारशिला रखी थी। यह भारत का सबसे लंबा पुल और भारत का सबसे लंबा समुद्री पुल भी है।

यह पुल लगभग 21.8 किलोमीटर लंबा छह लेन वाला पुल है, जिसकी लंबाई समुद्र के ऊपर लगभग 16.5 किलोमीटर और जमीन पर लगभग 5.5 किलोमीटर है। बयान में कहा गया है कि यह मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को सीधा संपर्क प्रदान करेगा और मुंबई से पुणे, गोवा और दक्षिण भारत की यात्रा के समय को भी कम करेगा। इससे मुंबई बंदरगाह और जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह के बीच संपर्क में भी सुधार होगा।

इसमें कहा गया है कि नवी मुंबई में एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ‘ईस्टर्न फ्रीवेज ऑरेंज गेट’ को मरीन ड्राइव से जोड़ने वाली सड़क सुरंग की आधारशिला भी रखेंगे। 9.2 किलोमीटर लंबी सुरंग 8,700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाई जाएगी और यह मुंबई में एक महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा विकास होगा। वह सूर्या क्षेत्रीय पेयजल परियोजना के पहले चरण को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। 1,975 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित यह परियोजना महाराष्ट्र के पालघर और ठाणे जिलों को पेयजल आपूर्ति प्रदान करेगी, जिससे लगभग 14 लाख लोगों को लाभ होगा।

मोदी कई रेल परियोजनाओं का भी शुभारंभ करेंगे। वह ‘सांताक्रूज इलेक्ट्रॉनिक एक्सपोर्ट प्रोसेसिंग जोन’- विशेष आर्थिक क्षेत्र (एसईईपीजेड एसईजेड) के लिए ‘भारत रत्नम’ (मेगा कॉमन फैसिलिटेशन सेंटर) का उद्घाटन करेंगे। इसमें विशेष रूप से दिव्यांग छात्रों सहित इस क्षेत्र के कार्यबल के कौशल विकास के लिए एक प्रशिक्षण स्कूल होगा। ‘मेगा कॉमन फैसिलिटेशन सेंटर’ रत्न और आभूषण व्यापार में निर्यात क्षेत्र को बदलेगा और घरेलू विनिर्माण को भी मदद करेगा। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बृहस्पतिवार को नवी मुंबई में कार्यक्रम स्थल का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया।

शिंदे ने यहां राष्ट्रीय युवा महोत्सव (एनवाईएफ) के आयोजन स्थल तपोवन मैदान का भी निरीक्षण किया। प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को एनवाईएफ का उद्घाटन करेंगे। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि शिंदे ने समारोह के मुख्य मंच के अलावा नीलगिरि बाग मैदान में बनाए गए हेलीपैड और प्रधानमंत्री के रोड शो के मार्ग का भी निरीक्षण किया।

राष्ट्रीय युवा महोत्सव हर साल 12 से 16 जनवरी तक आयोजित किया जाता है। स्वामी विवेकानंद की जयंती 12 जनवरी को आती है। इस साल महोत्सव की थीम ‘‘विकसित भारत 2027 : युवा के लिए, युवा के द्वारा’’ है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बृहस्पतिवार कहा था कि स्वामी विवेकानंद की जयंती पर हर साल आयोजित होने वाले इस महोत्सव में भाग लेने के लिए देश भर के हजारों युवा यहां एकत्र हुए हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री शिंदे और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहेंगे।

Exit mobile version