Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

प्रधानमंत्री मोदी रविवार को भारत टेक्स 2025 के कार्यक्रम में होंगे शामिल

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को राजधानी के भारत मंडपम में भारत टेक्स-2025 में भाग लेंगे और वहां उपस्थित लोगों को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार 16 फरवरी को करीब चार बजे इस कार्यक्रम में श्री मोदी उपस्थित जनसमूह को संबोधित भी करेंगे। भारत टेक्स 2025, एक व्यापक स्तर का वैश्विक कार्यक्रम है और इसका आयोजन 14-17 फरवरी को भारत मंडपम में किया जा रहा है। इसमें कपड़ा क्षेत्र में कच्चे माल से लेकर तैयार उत्पादों तक की मूल्य श्रृंखला में शामिल इकाइयां अपने उत्पाद और प्रौद्योगिकी का प्रदर्शन कर रही है।

भारत टेक्स 2025 में नीति निर्माताओं, वैश्विक कंपनियों के मुख्य अधिशासी अधिकारियों ( सीईओ) के साथ-साथ उत्पाद और प्रौद्योगिकी का प्रर्शन करने के लिए 5000 से अधिक इकाइयां भाग ले रही है। इस प्रदर्शनी और सम्मेलन में 120 से अधिक देशों के 6000 खरीदारों और अन्य आगंतुकों के आने की आशा है।
इसमें अंतरराष्ट्रीय वस्त्र निर्माता संघ (आईटीएमएफ), अंतरराष्ट्रीय कपास सलाहकार समिति (आईसीएसी), यूरेटेक्स, टेक्सटाइल एक्सचेंज, यूएस फैशन इंडस्ट्री एसोसिएशन (यूएसएफआईए) सहित दुनिया भर के 25 से अधिक प्रमुख वैश्विक वस्त्र संगठनों और संघों के प्रतिनिधि भी भाग ले रहे हैं।

Exit mobile version