Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Mathura: 23 नवंबर को मथुरा आएंगे प्रधानमंत्री मोदी, पहली बार कोई पीएम करेगा श्रीकृष्ण जन्मभूमि के दर्शन

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 नवंबर को उत्तर प्रदेश के मथुरा के दौरे पर जाएंगे। मथुरा में पीएम मोदी ‘संत मीराबाई जन्मोत्सव’ समारोह में शामिल होंगे। संत मीराबाई की 525वीं जयंती मनाने के लिए ‘संत मीराबाई जन्मोत्सव’ का आयोजन किया जा रहा है।

 

पीएम मोदी पहली बार श्रीकृष्ण जन्मस्थान दर्शन को पहुंचेंगे। यही नहीं, वह श्रीकृष्ण जन्मस्थान पहुंचने वाले पहले पीएम होंगे। पीएम मोदी का मथुरा दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब श्रीकृष्ण जन्मस्थान और शाही मस्जिद ईदगाह कमेटी में विवाद चल रहा है। पीएम मोदी के पहुंचने मात्र से श्रीकृष्ण जन्मस्थान को ईदगाह की छाया से निकालने को चल रहे आंदोलन पर कुछ असर तो देखने को मिल सकता है।

 

पहली बार करेंगे मंदिर में दर्शन

बता दें कि प्रधानमंत्री रहते नरेन्द्र मोदी पहली बार मथुरा 25 मई 2015 को आए थे। तब वह पंडित दीनदयाल उपाध्याय के पैतृक गांव नगला चंद्रभान (दीनदयाल धाम) में अपनी सरकार के एक साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इसके बाद वह फरवरी 2019 में वृंदावन के अक्षय पात्र फाउंडेशन में आए थे।

 

सितंबर 2019 में वेटेरिनरी विवि के कार्यक्रम में आए। इन दौरों के दौरान पीएम मोदी ने धर्मनगरी में किसी मंदिर में दर्शन नहीं किए। अब अपने चौथे दौरे के दौरान पीएम मोदी श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर दर्शन करेंगे। वहीं कृष्ण भक्त मीराबाई के 525वें जन्मोत्सव पर वह फिल्म अभिनेत्री और सांसद हेमामालिनी द्वारा प्रस्तुत नृत्य नाटिका भी देखेंगे।

 

संत मीरा बाई पर जारी करेंगे सिक्का और टिकट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मथुरा दौरे को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय ने बयान जारी कर बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 23 नवंबर, 2023 को शाम 4:30 बजे उत्तर प्रदेश स्थित मथुरा में संत मीराबाई की 525वीं जयंती मनाने के लिए आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। साथ ही, प्रधानमंत्री संत मीरा बाई के सम्मान में एक स्मारक टिकट और सिक्का भी जारी करेंगे।

Exit mobile version