Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

प्रधानमंत्री के चुनाव प्रचार पर लगनी चाहिए रोक: गहलोत

जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चुनाव प्रचार पर रोक लगा देनी चाहिए। गहलोत ने आज मुख्यमंत्री निवास पर पत्रकारों से बातचीत में यह बात कही। उन्होंने कहा कि धर्म के नाम पर चुनाव प्रचार में जो बात करेगा उसके चुनाव प्रचार पर रोक लगनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री तो इस मामले में खुलकर बोल रहे हैं, उन पर तो रोक लगनी चाहिए कि वह चुनाव प्रचार नहीं करे। उन्होंने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्र्जुन खड़गे के खिलाफ दिए बयान का जिक्र करते हुए कहा कि श्री खड़गे जैसे नेता के लिए इस कदर का वीडियो सामने आया है और चुनाव आयोग ने मौन धारण किया हुआ है।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कोई संगठन हो, किसी का नाम का हो, सवाल यह है कि उस संगठन की भूमिका क्या है , उसकी मंशा क्या है उसके अनुसार कार्रवाई होती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कर्नाटक में भाजपा के लोग घु्र्वीकरण करने में असफल हो रहे हैं , इसलिए वे बौखला गये है और इस तरह की बाते सामने आ रही है। उन्होंने कहा कि अब वहां उनके ध्रुवीकरण के मामले चल नही रहे हैं।उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बेरोजगारी, महंगाई, गरीब और अमीर के बीच की खाई मेटने सहित जो चार मुद्दे उठाये है, उन पर लोगों का ध्यान जा रहा है।

Exit mobile version