Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव ने कोविड-19 की स्थिति और तैयारियों की समीक्षा की

नयी दिल्ली: विश्व स्तर पर कोरोना के कुछ नए वेरिएंट का पता लगने की रिपोर्टों के मद्देनजर प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. पी.के. मिश्रा ने वैश्विक और राष्ट्रीय कोविड स्थिति की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को यहां बताया कि मिश्रा की अध्यक्षता में देर शाम आयोजित की गई इस बैठक में कोविड स्थिति, वेरिएंट और उनके जन स्वास्थ्य प्रभाव पर विचार विमर्श किया गया।

बैठक में नीति आयोग के स्वास्थ्य सदस्य डॉ. विनोद पॉल, कैबिनेट सचिव राजीव गौबा, प्रधानमंत्री कार्यालय में सलाहकार अमित खरे, स्वास्थ्य एवं परिवार मंत्रालय में सचिव सुधांश पंत, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के महानिदेशक राजीव बहल, जैव प्रौद्योगिकी सचिव राजेश एस. गोखले‌ तथा प्रधानमंत्री कार्यालय में अवर सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव उपस्थित रहीं।

विस्तृत विचार-विमर्श के बाद, डॉ मिश्रा ने कहा कि देश में कोविड-19 की स्थिति स्थिर बनी हुई है और देश में सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणालियाँ तैयार हैं। राज्यों को कोविड मामलों के रुझानों की निगरानी करने, पर्याप्त नमूने भेजने की आवश्यकता है। संपूर्ण जीनोम अनुक्रमण में तेजी लाते हुए कोविड-19 का परीक्षण करना और नए वैश्विक वेरिएंट पर कड़ी नजर बनाए रखना आवश्यक है।

Exit mobile version