Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Priyanka Gandhi ने PM Modi पर किया पलटवार, कहा- “INDIA” पर क्यों इतनी नकारात्मकता

नई दिल्लीः कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार किया और उनसे इंडिया को लेकर इतनी नकारात्मकता के बारे में सवाल किया और कहा कि देश मणिपुर हिंसा पर उनसे सुनना चाहता है। प्रियंका गांधी ने हिंदी में एक ट्वीट में कहा, ‘प्रधानमंत्री जी, इतनी नकारात्मकता क्यों? इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल एलायंस (इंडिया) के मूल में संविधान की भावना है।‘ कांग्रेस नेता ने आगे कहा, ‘देश के युवाओं को रोजगार, जनता को महंगाई से राहत, हर वर्ग की खुशहाली, किसानों-मजदूरों की भलाई, महिलाओं को सुरक्षा और सहायता, देश में एकता, प्रेम और शांति का एक सकारात्मक एजेंडा है।‘

सरकार की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा, ‘राजनीति के चलते इंडिया के प्रति नकारात्मक और अपमानजनक रुख अपना रखा है। बार-बार इसके साथ नकारात्मक मायने जोड़ना आपके पद की गरिमा के प्रति उचित नहीं है। देश के लोग नकारात्मक नहीं, सकारात्मक राजनीति चाहते हैं। संसद में मणिपुर पर देश आपकी बात सुनना चाहता है। देश महंगाई और बेरोजगारी पर जवाब चाहता है।‘ उनकी यह टिप्पणी प्रधानमंत्री द्वारा मंगलवार को भाजपा संसदीय दल की बैठक के दौरान यह कहने के बाद आई है कि ईस्ट इंडिया कंपनी और इंडियन नेशनल कांग्रेस को अंग्रेजों ने बनाया था।

बीजेपी संसदीय दल की बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि संसदीय दल की बैठक में सांसदों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इंडिया नाम में एक अजीब संयोग है। उन्होंने कहा, कि ’उन्होंने (मोदी) कहा कि ईस्ट इंडिया कंपनी और इंडियन नेशनल कांग्रेस को अंग्रेजों ने बनाया था।’ उन्होंने कहा, ’प्रधानमंत्री ने ये बी कहा कि इंडियन मुजाहिदीन की स्थापना आतंकवादियों ने की और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया जैसे संगठन में भी इंडिया है।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने आज तक ऐसा ‘दिशाहीन‘ विपक्ष नहीं देखा है।

Exit mobile version