नैनीताल: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी वाड्रा आगामी 13 अप्रैल को उत्तराखंड के दौरे पर आयेंगी और दो चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार कांग्रेस महासचिव का उत्तराखंड दौरा लगभग तय है। वह रामनगर और हरिद्वार में दो जनसभायें करेंगी। वह पहले दिल्ली से सीधे रामनगर आयेंगी और स्थानीय डिग्री कालेज के मैदान में गढ़वाल संसदीय क्षेत्र से अपने पार्टी के प्रत्याशी गणेश गोदियाल के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगी।
इसके बाद वह रूड़की में जनसभा करेंगी। यहां वह पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के सुपुत्र वीरेन्द्र रावत के लिये जनसभा के माध्यम से वोट मांगेंगी। प्रियंका के दौरे को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह है और उन्होंने जनसभा को सफल बनाने के लिये तैयारी शुरू कर दी है। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने प्रियंका की चुनावी सभा की कमान खुद अपने हाथों में ले रखी है। उनकी कोशिश है कि चुनावी जनसभाओं को ऐतिहासिक और सफल बनाने के साथ ही उनके माध्यम से जनता में एक संदेश दिया जा सके।