Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Priyanka Gandhi को दिया ‘इमरजेंसी’ देखने का आमंत्रण, Indira Gandhi की गरिमा पर पूरा फोकस : Kangana Ranaut

Priyanka Gandhi Invited Watch Emergency

Priyanka Gandhi Invited Watch Emergency

Priyanka Gandhi Invited Watch Emergency : अभिनेत्री कंगना रनौत की आगामी फिल्म ‘इमरजेंसी’ रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म में अभिनेत्री पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आएंगी। रिलीज से पहले उन्होंने बताया कि उन्होंने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा को ‘इमरजेंसी’ के लिए आमंत्रण दिया है। आगामी ‘इमरजेंसी’ 1975 से 1977 के 21 महीने की अवधि पर आधारित है, जब पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश में आंतरिक और बाहरी खतरों का हवाला देते हुए पूरे देश में इमरजेंसी की घोषणा की थी।

अभिनेत्री ने कहा, कि ‘मैं संसद में प्रियंका गांधी से मिली थी और पहली बात जो मैंने उनसे कही, वह यह थी कि ‘आपको ‘इमरजेंसी’ देखनी चाहिए’। इस पर उन्होंने कहा, कि ‘हां हो सकता है। तो देखते हैं कि क्या वह फिल्म देखना चाहेंगी। मुझे लगता है कि यह एक प्रकरण और एक व्यक्तित्व का बहुत ही संवेदनशील और समझदारी भरा चित्रण है और मैंने इंदिरा गांधी को बहुत गरिमा के साथ फिल्म में चित्रित करने का बहुत ध्यान रखा है।’’

अभिनेत्री ने कहा, कि ‘‘जब मैंने रिसर्च करना शुरू किया, तो मैंने पाया कि उनके निजी जीवन के बारे में जानने के लिए बहुत सी चाजें थीं। चाहे वह उनके पति, दोस्तों या विवादास्पद समीकरणों के साथ उनका रिश्ता हो।’’ उन्होंने आगे कहा, कि ‘मैंने खुद से सोचा कि हर व्यक्ति में बहुत कुछ है। जब महिलाओं की बात आती है तो उन्हें खासकर अपने आस-पास के पुरुषों के हिसाब से सीमित कर दिया जाता है और वास्तव में अधिकांश विवादास्पद कंटेंट इसी बारे में थे। लेकिन मैंने उन्हें बहुत गरिमा और संवेदनशीलता के साथ चित्रित किया है और मुझे लगता है कि सभी को यह फिल्म देखनी चाहिए।’’

कंगना ने इंदिरा गांधी को प्रिय नेता बताते हुए कहा, कि ‘आपातकाल के दौरान हुई कुछ बहुत ही अजीबो गरीब चीजों के अलावा मुझे लगता है कि उन्हें बहुत प्यार और सम्मान मिला। तीन बार प्रधानमंत्री बनना कोई मजाक नहीं है। उन्हें प्यार और सम्मान मिला।’’

Exit mobile version