विज्ञापन

Priyanka पहले ही हुईं ‘रणछोड़‘, रायबरेली भी हारेंगे राहुल : CM Mohan Yadav

प्रधानमंत्री मोदी की तीसरी पारी को लेकर जिस ढंग से वातावरण बना है, यही कारण है कि कांग्रेस पहले तो तय नहीं कर पा रही थी कि क्या करना चाहिए।

भोपालः कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को पार्टी की ओर से रायबरेली सीट पर प्रत्याशी बनाए जाने के बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पार्टी पर तंज कसते हुए आज कहा कि समूचा उत्तरप्रदेश ‘मोदीमय’ हो गया है, प्रियंका गांधी पहले ही ‘रणछोड़’ हो गईं और राहुल गांधी भी रायबरेली से हार का सामना करेंगे।

डॉ यादव ने अपने बयान में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की तीसरी पारी को लेकर जिस ढंग से वातावरण बना है, यही कारण है कि कांग्रेस पहले तो तय नहीं कर पा रही थी कि क्या करना चाहिए। राहुल गांधी पिछली बार अमेठी से हारकर केरल तक भागे थे। वायनाड से हार की आशंका मानकर अमेठी का मन बनाते रहे और अब रायबरेली आ गए।

उन्होंने कहा कि यूपी का माहौल ‘मोदीमय’ हो चुका है। पुराना रिकॉर्ड भी भाजपा तोड़ने जा रही है। श्री गांधी अब अमेठी की बजाए रायबरेली से लड़ने जा रहे हैं तो रायबरेली की जनता उनका इंतजार कर रही है। कांग्रेस ने जितने विकास में अवरोध पैदा किए, श्री मोदी के बारे में जितनी हल्की बातें कीं, उन सभी बातों का कांग्रेस को हिसाब देना पड़ेगा। निश्चित ही रायबरेली से भी राहुल गांधी की हार होने वाली है।
उन्होंने कहा कि स्थानीय भाषा में कहें तो प्रियंका गांधी तो रण के पहले ही ‘रण-छोड़’ हो गईं।

Latest News