Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

दलाईलामा के संदर्भ में फेक वीडियो फैलाने पर निकाली गई जन आक्रोश रैली, SDM को सौंपा ज्ञापन

रामपुर बुशहर (मीनाक्षी): रामपुर बुशहर में रत्न भद्र राकरम मानव सहयोग समिती द्वारा रामपुर में शांति प्रिय तरीके से जन आक्रोश रैली निकाली गई। उसके बाद एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा गया। यह ज्ञापन दलाई लामा के संदर्भ में कुछ फेक मीडिया द्वारा दलाईलाम गुरुजी के बारे में गलत अफवाह फैलाई जा रही है। उसी संदर्भ के विरोध में शांति प्रिय तरीके से जन आक्रोश रैली निकाली गई। बौद्ध मन्दिर से एसडीएम आफिस रामपुर बुशहर तक निकाली गई। तदोपरांत एसडीएम को समस्त लोगों द्वारा किन्नोर, लाहौल स्पिति व तिब्बती समुदाय द्वारा एक ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन के माध्यम से बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से गुजारिश करते है कि ऐसे लोग व कुछ फेक मीडिया जो इस तरह से दलाई लामा कि पवित्र छवि को धुमिल करने की कोशिश कर रहे हैं वह ऐसा न करें। इससे बौद्ध समुदाय के लोग बहुत आहत हो रहे हैं। उन पर कड़ी कार्यवाई की जाए। उन्होंने बताया कि दलाई लामा एक ऐसे गुरु है जो सभी को शांति का संदेश देते हैं लेकिन उनकी छवि को खराब करने का प्रयास किया गया है। जिस तरफ से वीडियो को तोड़ मरोड़ कर वायरल किया जा रहा है वह निंदनीय है। उन्होंने बताया कि यह रोष रैली पूरे भारत में निकाली जाएगी। वही इस दौरान उन्होंने बताया कि दलाई लामा भारत में नहीं पूरे विश्व में पूजे जाते हैं। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में वे और इस तरह की रैलियों का आयोजन कर सकते हैं और बौद्ध धर्म के माध्यम से शांति का संदेश देने का प्रयास किया जाएगा।

Exit mobile version