विज्ञापन

पुलवामा पुलिस ने दबोचे 10 जुआरी, 3.96 लाख रुपए की नकदी बरामद

जम्मू: जम्मू कश्मीर पुलिस ने पुलवामा जिले में जुए के अड्डे पर छापेमारी कर 10 जुआरियों को गिरफ्तार किया। पुलिस को मौके से 3,96,200 रुपए की राशि बरामद हुई। जानकारी के अनुसार पुलवामा पुलिस स्टेशन को सूचना मिली थी कि चेवा खरुद इलाके में एक गुप्त स्थान पर जुए का धंधा चल रहा है। सूचना.

जम्मू: जम्मू कश्मीर पुलिस ने पुलवामा जिले में जुए के अड्डे पर छापेमारी कर 10 जुआरियों को गिरफ्तार किया। पुलिस को मौके से 3,96,200 रुपए की राशि बरामद हुई। जानकारी के अनुसार पुलवामा पुलिस स्टेशन को सूचना मिली थी कि चेवा खरुद इलाके में एक गुप्त स्थान पर जुए का धंधा चल रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम ने उक्त स्थान पर छापेमारी कर 10 जुआरियों को गिरफ्तार किया।

इस दौरान वहां से ताश के पैकेट और दांव पर लगी 3,96,200 रुपए की नकदी बरामद की गई। सभी जुआरियों के खिलाफ गैंबलिंग एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है। पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें अपने इलाके में किसी स्थान पर असामाजिक गतिविधि की सूचना मिलती है तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को देकर अच्छे शहरी होने का फर्ज निभाएं।

Latest News