Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

राहुल गांधी मानहानि मामले में सुलतानपुर की कोर्ट में पेश, सुनवाई 12 अगस्त तक टली

सुल्तानपुर: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी मानहानि के एक मामले में शुक्रवार को सुल्तानपुर की सांसद-विधायक (एमपी/एमएलए) कोर्ट में पेश हुए और अपना बयान दर्ज कराया। राहुल शुक्रवार सुबह सुल्तानपुर पहुंचे और यहां की सांसद-विधायक अदालत में पेश हुए। बयान के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने आज तक किसी के खिलाफ कभी भी ऐसा बयान नहीं दिया जिससे मानहानि का कोई मामला बने। कोर्ट ने मामले में अगली सुनवाई 12 अगस्त तय की है। राहुल गांधी के अधिवक्ता काशी प्रसाद शुक्ला ने बताया कि राहुल गांधी ने कोर्ट में विशेष जज शुभम वर्मा के समक्ष कहा कि मेरे खिलाफ जो वाद कोर्ट में दायर किया गया है, वह सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए किया गया है। शुक्ल ने कहा कि अब आगे की कार्रवाई के लिए कोर्ट ने 12 अगस्त की तिथि नियत की है। अब वादी के अधिवक्ता की तरफ से सबूत पेश किया जाएगा। शुक्रवार को राहुल गांधी के सुलतानपुर आने पर भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकत्र्ता उनका स्वागत करने के लिए दीवानी परिसर में मौजूद रहे।

Exit mobile version