Rajasthan Assembly Election- ‘हम साथ-साथ हैं’…राहुल गांधी ने राजस्थान कांग्रेस में कलह की खबरों को किया खंडन

नेशनल डेस्क: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राजस्थान में एक बार फिर पार्टी की सरकार बनने का विश्वास जताते हुए गुरुवार को कहा कि राजस्थान में कांग्रेस विधानसभा चुनाव जीतेगी। राहुल ने जयपुर हवाईअड्डे पर मीडिया से बातचीत में कहा कि पार्टी के नेता एकजुट हैं और आगे भी रहेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘हम एक साथ.

नेशनल डेस्क: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राजस्थान में एक बार फिर पार्टी की सरकार बनने का विश्वास जताते हुए गुरुवार को कहा कि राजस्थान में कांग्रेस विधानसभा चुनाव जीतेगी। राहुल ने जयपुर हवाईअड्डे पर मीडिया से बातचीत में कहा कि पार्टी के नेता एकजुट हैं और आगे भी रहेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘हम एक साथ हैं और एक साथ ही रहेंगे। कांग्रेस पार्टी यहां चुनाव जीतेगी।’’ उनके साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट भी थे।

 

राहुल आज तारानगर (चूरू), नोहर (हनुमानगढ़) और सादुलशहर (श्रीगंगानगर) में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। राहुल गांधी ने राजस्थान कांग्रेस में चल रही कलह और गुटबाजी की खबरों को खारिज करते हुए कहा कि पार्टी एकजुट है और भाजपा को हराने के पार्टी का हर नेता और कार्यकर्ता कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहा है।

 

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी गुरुवार को जयपुर पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने उनका स्वागत किया। इस दौरान राहुल गांधी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “हम न केवल एक साथ दिख रहे हैं बल्कि एकजुट भी हैं। हम एक साथ रहेंगे और कांग्रेस यहां चुनाव जीत रही है।” राजस्थान में 25 नवंबर को होने मतदान होना है और कांग्रेस दावा कर रही है कि वो फिर से सत्ता में वापसी कर रही है।

- विज्ञापन -

Latest News