Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Rahul Gandhi kedarnath Yatra: केदारनाथ में मौनी बाबा से मिले राहुल गांधी, VIDEO शेयर कर बोले- डर सिर्फ दिमाग का वहम

नेशनल डेस्क: कांग्रेस नेता राहुल गांधी पांच राज्यों के अपने व्यस्त चुनावी अभियान से समय निकाल कर
पिछले हफ्ते तीन दिन के लिए उत्तराखंड में पवित्र केदारनाथ मंदिर में दर्शनों को पहुंचे थे। राहुल गांधी ने अपनी बाबा केदारनाथ धाम की यात्रा को लेकर ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे मौनी बाबा के साथ बात कर रहे हैं।

 

वीडियो के साथ राहुल गांधी ने कैप्शन में लिखा कि ‘डर दिमाग का छलावा है‘। राहुल ने लिखा, ‘डर दिमाग का छलावा है! केदारनाथ में ‘मौनी’ बाबा के ‘डरो मत’ के रहस्य और उनकी वर्षों की तपस्या को करीब से जानिए।‘ वीडियो में राहुल गांधी मौनी बाबा से पूछते नजर आ रहे हैं कि वह केदारनाथ में कितने समय से बैठे हैं। इस पर वह हाथ से इशारा करते हैं कि उन्होंने 11 साल तक न बोलने की कसम खाई है।

 

11 साल नहीं बोल रहे मौनी बाबा

जब वायनाड लोकसभा सांसद ने पूछा कि उन्होंने ऐसा व्रत क्यों लिया, तो मौनी बाबा ने एक नोटबुक निकाली और उसमें लिखा कि यह बाबा केदार (भगवान शिव) जानते हैं। इसके बाद कांग्रेस नेता ने उनसे पूछा कि 11 साल तक न बोलने के कारण उन्होंने क्या बदलाव देखा है। उन्होंने फिर लिखा कि यह बात बाबा केदार जानते हैं।

 

मौनी बाबा ने अपनी नोटबुक में राहुल की यात्रा का जिक्र करते हुए यह भी लिखा है कि वह उनसे मिलने अपनी मर्जी से नहीं आए हैं, बल्कि बाबा केदार के आशीर्वाद से आए हैं। इसके बाद मौनी बाबा ने हाथ के इशारे से उनसे पूछा कि क्या वह कुछ खाएंगे। इस पर कांग्रेस नेता ने जवाब दिया कि वह थोड़ा खाएंगे। इसके बाद कांग्रेस नेता ने अपना फोन निकाला और अपनी बहन और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को फोन किया और उनसे कहा कि बाबा बोलते नहीं हैं।

 

संसार में कभी मोह नहीं छूटता

मौनी बाबा के तंबू में बैठे एक अन्य व्यक्ति कहते हैं कि मौन रहने से अहंकार और क्रोध अपने आप नष्ट हो जाते हैं। इस पर राहुल गांधी कहते हैं कि मौनी बाबा की दी हुई रोटी खाने से अहंकार और क्रोध नहीं रहता। दूसरे व्यक्ति ने कहा कि यह बात सही है और इस संसार में कोई भी मोह नहीं छोड़ता। वह आगे कहते हैं कि हर कोई किसी न किसी चीज से जुड़ा हुआ है। यह मोह ही है, और क्या।

 

अगली सुबह राहुल गांधी फिर मौनी बाबा के यहां पहुंचते हैं और बाबा अपनी नोटबुक में लिखते हैं और कहते हैं कि भगवान केदार का आशीर्वाद आपके साथ है…आगे बढ़ते रहो। इसके बाद मौनी बाबा कहते हैं कि राहुल गांधी शरीर का नाम है। फिर मौनी बाबा कागज पर लिखते हैं कि डर मन का भ्रम है। राहुल गांधी ने 5 से 7 नवंबर तक तीन दिन के लिए केदारनाथ का दौरा किया।

 

इस बीच, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने भी राहुल गांधी की केदारनाथ में मौनी बाबा से मुलाकात की पोस्ट शेयर की। अपनी केदारनाथ यात्रा के दौरान, कांग्रेस नेता ने पवित्र मंदिर में पूजा-अर्चना की और लंगर में भी भाग लिया और केदारनाथ आने वाले तीर्थयात्रियों को चाय वितरित की। केदारनाथ से लौटने के बाद, राहुल गांधी ने एक बार फिर राजस्थान, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश राज्यों में अपने चुनाव अभियान की शुरुआत की।

Exit mobile version