Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

किसानों से मिलने अचानक खेतों में पहुंचे राहुल गांधी, बोले-सबके बैंक खातों में 15 लाख…

नेशनल डेस्क: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को छत्तीसगढ़ के रायपुर के पास कठिया गांव में खेतों में काम कर रहे किसानों से बात की। धान के खेतों में काम कर रहे किसानों और मजदूरों के बीच जब राहुल गांधी पहुंचे तो सब हैरान रह गए। इस दौरान उन्होंने किसानों से बात भी की। इस दौरान राहुल खेत में काम करते भी नजर आए।

वहीं कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा किसानों का कर्ज माफ नहीं कर सकती, वे केवल अडानी का कर्ज माफ कर सकते हैं। राहुल ने कहा कि हमने कहा था कि किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा और हमने ऐसा किया। मैं एक बार फिर यह वादा कर रहा हूं कि हम फिर से छत्तीसगढ़ के किसानों का कर्ज माफ करेंगे।

 

राहुल ने कहा कि पीएम मोदी ने हर बैंक खाते में 15 लाख रुपए जमा करने का वादा किया था लेकिन कुछ नहीं किया। मैं आपसे झूठे वादे नहीं करूंगा। मैं जो कहता हूं, वह करता हूं।” इस दौरान राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार द्वारा लिए गए निम्नलिखित पांच निर्णयों को फिर से दोहराया जिसमें किसान समृद्ध हुए। धान के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 2650 रुपए प्रति क्विंटल, 26 लाख किसानों को 23,000 करोड़ रुपए की सब्सिडी, 19 लाख किसानों का 10,000 करोड़ रुपए का कर्ज माफ, बिजली बिल आधा और 5 लाख किसानों को 7000 रुपए प्रति वर्ष की मदद का वादा है।

 

राहुल ने कहा कि हम अपना वादा जरूर पूरा करेंगे। बता दें कि छत्तीसगढ़ मेंदो चरणों में 7 और 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव होंगे और रिजल्ट 3 दिसंबर को आएगा।

 

Exit mobile version