अग्निवीर स्कीम को कूड़ेदान में फैंक फौज में पक्की भर्ती करेंगे : राहुल गांधी

पटियाला में चुनावी रैली में पहुंचे राहुल गांधी ने कहा कि नफरत के विरुद्ध मोहब्बत फैलाने की जो मुहिम मैंने शुरू की है, वह हमारे पटियाला से उम्मीदवार

पटियाला: पटियाला में चुनावी रैली में पहुंचे राहुल गांधी ने कहा कि नफरत के विरुद्ध मोहब्बत फैलाने की जो मुहिम मैंने शुरू की है, वह हमारे पटियाला से उम्मीदवार डा. धर्मवीर गांधी पिछले 50 सालों से चला रहे हैं। उन्होंने अपने हाथ में संविधान की कॉपी हाथ में लेकर कहा कि यह लड़ाई देश का संविधान बचाने की है। उन्होंने कहा कि हमारे संविधान को दुनिया की कोई शक्ति खत्म नहीं कर सकती क्योंकि हम भाजपा की सत्ता को यह काम नहीं करने देंगे।

राहुल गांधी ने रैली में उपस्थित लोगों को पटियाला से कांग्रेस उम्मीदवार डाक्टर धर्मवीर गांधी को बड़ी लीड के साथ जिताने का अपील की। उन्होंने रैली में कई मुद्दे उठाए। उन्होंने कहा कि सत्ता में आने पर वह अगिAवीर स्कीम को कूड़ेदान में फैंकेंगे और फौज में पक्की भर्ती करेंगे। खाली पड़े 30 लाख सरकारी पदों को भरेंगे, मनरेगा की दिहाड़ी 400 रुपए करेंगे, आशा वर्करों और आंगनवाड़ी वर्करों का वेतन दौगुना करेंगे।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अरबपतियों की सरकार है और हर कदम अरबपतियों की मदद के लिए ही उठाती है, जबकि हम सत्ता में आने पर किसानों और मजदूरों के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व में इंडिया गठजोड़ की सरकार बनने के बाद वह पहले फैसले में ही किसानों का सारा कर्ज माफ करने का ऐलान करेंगे। उन्होंने किसानों को एमएसपी की कानूनी गारंटी देने की भी बात कही।

- विज्ञापन -

Latest News