Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

मिजोरम में रेल पुल का गर्डर गिरने से 19 की मौत, जांच के आदेश

नयी दिल्ली/एजल: रेल मंत्रालय ने मिजोरम की राजधानी एजल के पास सैरांग में बुधवार को एक निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज के गर्डर गिरने के मामले में उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिये हैं। इस दुर्घटना में कम से कम 19 श्रमिकों की मौत की खबर है। रेलवे बोर्ड के सूत्रों ने नयी दिल्ली में बताया कि रेलवे पुल के निर्माण का ठेका जिस कंपनी को दिया गया था, उसकी कार्यप्रणाली की जांच के लिए एक तीन सदस्यीय समिति बनायी जा रही है जिसमें रेलवे के मुख्य अभियंता, आरडीएसओ के पुल निर्माण विशेषज्ञ और एक आईआईटी के विशेषज्ञ को शामिल किया जाएगा।

Exit mobile version