Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, रेलवे अपनी क्षमता में करेगा बढ़ोतरी, 1000 जनरल कोच होंगे शामिल

Railway Minister Ashwini Vaishnav

Railway Minister Ashwini Vaishnav : रेल में सफर करने वाले यात्रियों को भीड़ से जल्द राहत मिलने वाली है। आज लोकसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक विधेयक पेश किया है जो 1989 के रेलवे अधिनियम के साथ 19052 के भारतीय रेलवे बोर्ड अधिनियम को एकीकृत करने के प्रावधान वाला एक विधेयक पेश किया है। इस विधेयक को लेकर रेल मंत्री ने कहा कि अगर यह विधयेक पास हो जाता है तो रेलवे की क्षमता में एक बड़ा इजाफा हो सकता है। जिससे रेल यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

उन्होंने आगे कहा कि भारतीय रेलवे का इतिहास और उसका विकास एक लंबी यात्रा है। उन्होंने बताया कि रेलवे शुरुआत में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) का एक हिस्सा था और 1905 में इसे पीडब्ल्यूडी से अलग कर नया रेलवे बोर्ड बनाया गया। वैष्णव ने यह भी बताया कि 1989 में भारतीय रेलवे के लिए एक नया अधिनियम लाया गया, लेकिन उसमें 1905 के रेलवे बोर्ड कानून को एकीकृत नहीं किया गया था, जिसे अब संशोधित किया जा रहा है। इस विधेयक को लाने का उद्देश्य रेलवे की क्षमता और विकास को बढ़ावा देना है।

आपको बता दें कि वैष्णव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में रेलवे के विकास को सराहा, जिसमें पिछले 10 वर्षों में रेलवे ने काफी प्रगति की है। उन्होंने कहा कि इस महीने के अंत तक गरीब यात्रियों के लिए एक हजार नए सामान्य कोच रेलगाड़ियों में जोड़े जाएंगे और कुल मिलाकर 10 हजार नए डिब्बे जोड़े जाने का कार्यक्रम है।

इसके अतिरिक्त, उन्होंने बताया कि मोदी सरकार के तहत रेलवे का बजट बढ़ा है, विद्युतीकरण में तेजी आई है और रेलवे नेटवर्क का विस्तार भी हो रहा है। उन्होंने सुरक्षा के मामले में भी उल्लेख किया और कहा कि संप्रग सरकार के समय औसतन 153 रेल हादसे होते थे, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा घटकर 40 हो गया और इस साल अब तक 29 रेल हादसे सामने आए हैं। रेलवे हादसों को और कम करने के लिए सरकार लगातार कदम उठा रही है।

Exit mobile version