Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

दिल्ली रेल हादसे पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव दें इस्तीफा : अजय राय

इटावा। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने कहा है कि दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में हुई डेढ़ दर्जन लोगों की मौत पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे। इटावा में एक होटल में यूथ कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारणी की बैठक में भाग लेने रविवार को आए अजय राय ने पत्रकारों से बात करते हुए दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे में डेढ़ दर्जन यात्रियों की मौत के लिए सीधे तौर पर सरकार को जिम्मेदार ठहराया। मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने आए राय ने कहा कि सरकार लोगों को तो बुला लेती है, लेकिन उचित व्यवस्था नहीं कर पाती। उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इस्तीफे की मांग की।

कार्यक्रम में उन्होंने कई अहम मुद्दों पर अपनी राय रखी। महाकुंभ में राहुल और प्रियंका गांधी की संभावित यात्र की पुष्टि करते हुए बताया कि वे 19 तारीख को प्रयागराज जाएंगे। केंद्र सरकार के बजट पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि यह बजट सिर्फ उद्योगपतियों के हित में है।

इटावा की स्थिति पर चिंता जताते हुए राय ने कहा कि यह प्रदेश का प्रमुख जिला है, लेकिन यहां विकास के नाम पर कुछ नहीं हुआ है। उन्होंने शहर की खराब सड़कों और जाम की समस्या का भी जिक्र किया। दिल्ली में आम आदमी पार्टी को समर्थन के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी का वोट प्रतिशत बढ़ा है और वे आगे बढ़ रहे हैं।

Exit mobile version