Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने ‘ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते’ के तहत 84,119 बच्चों को बचाया

वडोदरा: रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने पिछले सात वर्षों के दौरान ‘ऑपरेशन नन्हें फरिश्ते’ के तहत 84,119 बच्चों को बचाया है।

मंडल रेल प्रवक्ता की ओर से बुधवार को यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पिछले सात वर्षों में, रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ‘नन्हे फरिश्ते’ नामक ऑपरेशन में अग्रणी रहा है। यह एक मिशन जो विभिन्न भारतीय रेलवे जोनों में पीड़ित बच्चों को बचाने के लिये समर्पित है। पिछले सात वर्षों (2018-मई 2024) के दौरान, आरपीएफ ने स्टेशनों और ट्रेनों में खतरे में पड़े या खतरे में पड़ने से 84,119 बच्चों को बचाया है।

Exit mobile version