Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

रेलवे ने महाकुंभ 2025 के लिए जारी किया शैडय़ूल

Railway Schedule : भारतीय रेलवे खानपान एंव पर्यटन निगम (IRCTC) की ओर से प्रयागराज में अगले साल 2025 में लगने वाले महाकुंभ का शैडय़ूल जारी कर दिया गया है ताकि माहकुंभ में पवित्र स्नान करने वाले भगतों को प्रयागराज में आने पर खाने पीने और ठहरने के लिए कोई परेशानी न उठानी पड़े। इस संबंध में फिरोजपुर रेल मंडल द्वारा इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन ने एक शैडूल जारी किया है।

जानकारी देते IRCTC के अध्यक्ष प्रबंधक निर्देशक संजय जैन ने बताया कि IRCTC की ओर से तीर्थयात्रियों के लिए सभी तैयारी कर ली गई है ताकि प्रयागराज के महाकुंभ में आने वाले यात्रियों को यात्रा के दौरान खाने पीने और ठहरने के लिए कोई परेशानी ना उठानी पड़े और उनकी यात्रा आरामदायक हो सके।

इस अवसर पर IRCTC के निर्देशक (पर्यटन एंव विपणन) राहुल हिमलियन ने बताया कि प्रयागराज के महाकुंभ ग्राम टैंट सिटी का निर्माण किया गया है जो पूरी तरह से आधुनिक है। उन्होंने बताया कि महाकुंभ ग्राम टैंट सिटी का संचालन, उपयोग एंव प्रोत्सान प्रत्यक्ष बुकिंग के साथ-साथ IRCTC पर्यटकों की ओर से रेल टूर पैकेज, भारत गौरव ट्रेन आदि के माध्यम से किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए IRCTC की साइट पर लोग इन करें।

Exit mobile version