Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

बिना टिकट के यात्रा करने वालों से रेलवे ने वसूला दो लाख रुपए से अधिक का राजस्व

भोपाल: पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) के पांच स्टेशनों पर आज चलाए गए टिकट चेकिंग अभियान के दौरान रेलवे के विभागीय टीम ने अनुचित तरीके से यात्र करने वाले 428 यात्रियों को पकड़ कर, उनसे दो लाख से अधिक राशि का राजस्व वसूला।

भोपाल रेल मंडल के प्रवक्ता ने बताया कि पमरे के भोपाल रेल मंडल के रानी कमलापति, संत हिरदाराम नगर, हरदा, विदिशा और नर्मदापुरम स्टेशनों पर एक साथ सुबह 06 बजे से दोपहर 02 बजे तक वाणिज्य विभाग के 06 पर्यवेक्षक और 37 टिकट चेकिंग स्टाफ के सहयोग से किलाबन्दी टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान स्टेशनों पर आने-जाने वाली 51 ट्रेनों के यात्रियों के टिकटों की जांच की गई। जांच में अनियमित और बिना टिकट यात्र करने वाले 428 यात्रियों को पकड़ कर उनसे दो लाख 19 हजार 250 का राजस्व वसूला गया।

उन्होंने बताया कि टिकटों की जांच के दौरान बिना टिकट यात्र करने वाले 217 यात्री पकड़े गए और एक लाख 22 हजार 540 रुपये को राजस्व वसूला गया। अनुचित टिकट लेकर यात्र करने वाले 205 यात्री पाए गए, जिनसे 95 हजार 410 रुपए बतौर जुर्माना/किराया वसूल किया गया। इसी तरह बिना बुक कराए सामान लेकर यात्र कर रहे और स्टेशन पर गंदगी फैलाते हुए 6 यात्री पाए गए, इन यात्रियों से 1300 रुपए की राशि जुर्माने के तौर पर वसूली गई। इसके साथ ही यात्रियों को उचित टिकट लेकर ही यात्र करने और स्टेशन पर गंदगी नहीं करने की समझाईश भी दी गई।

Exit mobile version